जयपुर : लुटेरी दुल्हन की खुली पोल, महाराष्ट्र तक पीछा कर पुलिस ने किया गिरफ्तार

By: Ankur Tue, 27 Oct 2020 11:41:21

जयपुर : लुटेरी दुल्हन की खुली पोल, महाराष्ट्र तक पीछा कर पुलिस ने किया गिरफ्तार

आपने कई जालसाजी के मामले सुने होंगें जिसमें लुटेरी दुल्हन ठगी कर रुपए हड़प ले जाती हैं। ऐसी ही एक लुटेरी दुल्हन कि पुलिस को लंबे समय से तलाश थी जिसे जयपुर पुलिस ने महाराष्ट्र तक पीछा कर पकड़ लिया हैं। इस लुटेरी दुल्हन का नाम हैं नेहा उर्फ नजमा जिसकी पूरी गैंग जेल में हैं लेकिन पुलिस को महाराष्ट्र की रहने वाली इस गैंग की मास्टरमाइंड की तलाश थी। शादी का झांसा देकर मोटी रकम हड़पकर फरार होने वाली लुटेरी दुल्हन अब जयपुर पुलिस की गिरफ्त में आ गई है।

इससे पहले गैंग के चार सदस्य पुलिस की गिरफ्त में आ चुके है। वे जेल में है, लेकिन पुलिस को तलाश थी गैंग की मुख्य सूत्रधार लुटेरी दुल्हन नजमा शेख उर्फ नेहा पाटिल की। जिसे जयपुर में नार्थ जिले की गलता गेट थाना पुलिस ने बड़ी मुश्किलों से महाराष्ट्र तक पीछा किया। आखिरकार मुखबिर सूचना के आधार पर उसे मुंबई की ट्रेन से जयपुर पहुंचने पर रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया। थानाप्रभारी आरपीएस धर्मवीर सिंह चौधरी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।

डीसीपी नार्थ डॉ. राजीव पचार ने बताया कि गिरफ्तार नेहा पाटिल उर्फ नजमा शेख (40) मुंबई में ठाणे जिले की रहने वाली है। इसकी गैंग में शामिल जयसिंहपुरा खोर ब्रह्मपुरी निवासी शोभारानी सोलंकी व नोरतमल जैन, बदनपुरा गलतागेट निवासी राहुल खंडेलवाल व पंचवटी कॉलोनी जयसिंहपुरा खोर निवासी रवि खंडेलवाल पहले गिरफ्तार हो चुके है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि नेहा उर्फ नजमा और उसकी गैंग के साथियों ने जयपुर में ब्रह्मपुरी, सीकर के लक्ष्मणगढ़ और जोधपुर में एक युवक को शादी करने का झांसा देकर मोटी रकम हड़पी है।

आधार कार्ड पर अपनी फोटो चिपकाकर खुद को अविवाहित बताती है

एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता के मुताबिक नजमा शेख उर्फ नेहा पाटिल किसी दुसरी लड़की के चेहरे से मिलते जुलते आधार कार्ड पर अपना फोटो चिपकाकर कलर प्रिंट निकलवा लेती है। उसे अपना पहचान दस्तावेज बताती है। इसके बाद गैंग में शामिल दलालों के मार्फत अपने को अविवाहित बताकर शादी की तलाश में घूम रहे परिवारों और युवकों से संपर्क करते है। उसे जल्दबाजी में शादी करने का दबाव बनाकर मंदिर में शादी कर लेते है।

योजना के मुताबिक नेहा अपने ससुराल जाती है। एक दिन वहां ठहरकर आने जाने की रस्म के दौरान गहने व रुपए तथा कीमती सामान बटोरकर फरार हो जाती है। 25 फरवरी को उसके खिलाफ बदनपुरा निवासी सुनीता खंडेलवाल ने गलतागेट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था कि शोभारानी सोलंकी नाम की महिला ने उनसे संपर्क किया और एक लड़की से उसके बेटे की शादी करने का झांसा देकर एक लाख रुपए हड़प कर लिए। इसके बाद दुल्हन को फरार करवा दिया, तब पुलिस ने गैंग के चार सदस्यों को धरदबोचा, जबकि नेहा पाटिल महाराष्ट्र भाग निकली। ट्रेस होने से बचने के लिए वह मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करती है।

ये भी पढ़े :

# जयपुर / दुकान से घर जा रहे बाप-बेटे पर बदमाशो ने की फायरिंग, लूटा पांच लाख रुपयों से भरा बैग

# उत्तरप्रदेश : मां ने ही की अपने बेटे की हत्या, पुलिस ने किया पर्दाफाश

# उत्तरप्रदेश : मामूली विवाद में गोली मारकर हुई चूड़ी गोदाम संचालक की हत्या, लोगों में दहशत का माहौल

# हरियाणा : कांग्रेस विधायक के भाई ने लड़की को मारी गोली, फोन पर कहा था- मुसलमान बन जा, शादी कर लेंगे

# पंजाब : शारीरक शोषण के चलते हवालात में पहुंचा नशा तस्करों को पकड़ने वाला डीएसपी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com